कैंसर के इलाज के लिए आयुर्वेदिक उपचार || Ayurvedic remedies for treatment of cancer

 

Ayurvedic remedies for treatment of cancer

नमस्कार दोस्तों
दोस्तों कैंसर के रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है जिसका कोई एक कारण नहीं है। इसके पीछे अनेक कारण हो सकते हैं। किंतु सर्वप्रथम जो कारण सामने प्रतीत होता है वह है हमारा आहार और दिनचर्या।
तनावपूर्ण जीवन बिताने के तरीके से तथा व्यायाम तथा योगा और आसन के लुप्त हो जाने से हमारे शरीर पर हमारे विषय आहार का बहुत अत्यधिक दुष्प्रभाव पड़ता है। और यही कारण है कि यह आगे चलकर कैंसर का स्वरूप ले लेता है।
किंतु आपक जानकारियां प्रसन्नता होगी कि आयुर्वेद के माध्यम से इसका इलाज संभव है और कैंसर की दर को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है यदि आप दैनिक स्तर पर अपने आहार अपने दिनचर्या में कुछ बदलाव करें तो आप अपने आपको कैंसर से मुक्त भी कर सकते हैं तो चलिए इस पोस्ट के माध्यम से हम कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जानते हैं जो कैंसर को ठीक करने के लिए उपयोगी साबित होते हैं।

पत्तागोभी 

पत्तागोभी का पौन कप रोज सुबह खाली पेट नित्य लें।

गेहूँ 

गेहूँ के पौधे का रस निकालकर हररोज़ रोगी को पिलाएँ। बड़ा लाभकारी है।

अन्य और सहायक उपचार

  • नीम की कोपलें चबा चबाकर खाया करें।
  • नारियल का सेवन लाभकारी है। 
  • पेट के कैंसर में लहसुन की कलियाँ पानी में पीसकर सेवन करना अत्यंत ही लाभकारी सिद्ध होता है।
  • त्रिफले का सेवन करें।
  • शहद ज़रूर लें।
  • अनार खाएँ ।
  • पालक, बथुआ आदि सागों की सब्जी बनाकर खाएँ ।

सावधानी बरतें

  • बहुत गर्म और बहुत ठंडे पानी के सेवन से बचें।
  • भोजन यदि बासी है तो मत खाएँ । 
  • किसी भी तरह के नशे को ज़हर के समान समझें।
दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना कि किस प्रकार घरेलू नुस्खा और आयुर्वेद की सहायता से हम कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज भी कर सकते हैं ।उम्मीद है आपको यहां बताए गए नुस्खों से कैंसर से निजात पाने में सहायता प्राप्त होगी।
यदि यहां बताए गए नुस्खों से आपको कोई सहायता प्राप्त होती है तो इस पोस्ट को अपने प्रिय जनों के साथ साझा अवश्य करें।
आपके मंगल स्वास्थ्य और मंगल भविष्य की कामना के साथ ही धन्यवाद।।