गंजेपन के लिए आयुर्वेदिक उपचार ।। Ayurvedic treatment for baldness

 


गोखरू 

गोखरू के फूलों में उतना ही घी मिलाकर सिर पर लेप करें।

कटेरी 

कटेरी का रस निकालकर उसमें शहद मिलाएँ और सिर पर लगाएँ। बड़ा लाभकारी है।

उड़द की दाल 

उड़द की दाल को पानी में डालकर उबालें और फिर उतारकर पीस लें। सोने से पहले इसका लेप गंज वाली जगह करें और सो जाएँ। ऐसा हररोज़ करें। बड़ा लाभकारी है।

अन्य और सहायक उपचार

  •  प्याज का रस गंज वाली जगह रोज़ मलें ।
  • महाभृंगराज तेल की नित्य नहाने से पौन घण्टा पहले मालिश करें। यह आगे चलकर बड़ा लाभकारी सिद्ध होगा।