नारियल
सुबह-शाम मुँह पर नारियल का पानी लगाएँ ।
काली मिर्च
21 काली मिर्चें लेकर गुलाब जल के साथ पीस लें। लेप तैयार हो जायेगा । यह लेप रात के समय मुँह पर लगा लें। सुबह उठकर गर्म पानी से चेहरा धो लें।
नीम
नीम के बीजों को सिरके में पीसकर लेप करें।
ज्वार
ज्वार के कच्चे दानों को पीस लें। अब उसमें थोड़ा चूना मिलाकर चेहरे पर लेप करें।
हरा पुदीना
हरे पोदीने को पीसकर चटनी बना लें। इस चटनी को रात के समय मुँहासों वाली जगह लेप कर दें। सुबह शीतल जल से चेहरा धो लें। बड़ा लाभकारी प्रयोग है।
अजवायन
27 ग्राम अजवायन को अच्छी तरह से पीस लें। अब इसे 22 ग्राम दही में मिलाकर पीसें और चेहरे पर जहाँ मुँहासे हैं, लगाएँ। यह काम आप रात को करें और सुबह होने पर गर्म पानी से चेहरे को धो लें। यह बड़ी लाभकारी दवा है।
नींबू
चंदन को नींबू के रस में घिसकर लगाएँ ।
अन्य और सहायक उपचार
- जायफल को दूध में घिसकर उसका लेप चेहरे पर करें।
- नारंगी के छिलकों को सुखाकर पीस लें। यह लेप चेहरे पर मलें।
- देसी घी रात को सोते समय चेहरे पर मलें ।
- ककड़ी के रस का सेवन नित्य करें। यह कुछ दिन तक रोज़ पौन गिलास पिएँ ।
- दूध की मलाई पर नींबू निचोड़कर मलें ।