Ayurvedic remedies to cure jaundice।।पीलिया के उपचार के लिए आयुर्वेदिक नुस्खे

 

हरड़ 

बड़ी हरड़ को करेले के रस में घिसकर पिएँ ।


लहसुन 

लहसुन की 5 कलियों को पीसकर गर्म दूध में मिलाकर पिएँ । बाद में आधा कप दूध और पिएँ ।


घीया 

घिए को भूनकर उसका रस निकालकर मिश्री मिलाकर सेवन करें 


छोटी इलायची 

3 छोटी इलायची, 5 बादाम की गिरी और 2 छुहारे तीनों को अच्छी तरह से धोकर रात के समय किसी बर्तन में भिगो दें। सुबह सबको उसी पानी के साथ पीस लें। फिर उसमें 55 ग्राम मक्खन और 75 ग्राम मिश्री मिलाकर रोगी को दें। बहुत लाभकारी है ।


अन्य और सहायक उपचार


  • नारंगी का सेवन करें
  •  पपीते का सेवन करें।
  •  करेले का रस दिन में दो बार पिलाएँ ।
  • सुबह - 2 कच्ची मूली अच्छी तरह साफ़ करके पत्ते सहित खानी चाहिए।
  •  लौकी को कोयलों में दबाकर गर्म करें और फिर उसका रस निकाल लें। फिर इसमें मिश्री मिलाकर पीएँ । गाजर के रस का सेवन करें।
  •  जौ का सत्तू खाएँ और फिर गन्ने का एक गिलास रस पी लें।


सावधानी बरतें Precautions 

तेलयुक्त पदार्थ, गर्म मिर्च-मसाले पदार्थ, घी, आदि का सेवन मत करें।